Posts

Showing posts from July, 2018

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब परिवार के साथ विदेश जाने का मौका देगी सरकार

Image
नई दिल्ली:  केंद्र सरकार के कर्मी जल्द ही अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) पर विदेश यात्रा कर सकते हैं. सरकार के आला अधिकारियों ने बताया कि कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है और गृह, पर्यटन, नागरिक विमानन तथा व्यय जैसे संबंधित विभागों से ‘‘जल्द से जल्द’’ राय मांगी है. उन्होंने एक पत्र  के हवाले से बताया कि यह प्रस्ताव विदेश मंत्रालय की ओर से दिया गया. इसमें पांच मध्य एशियाई देशों - कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान - को एलटीसी योजना के तहत शामिल करने का प्रस्ताव है.  अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के कर्मियों को एलटीसी के तहत इन देशों की यात्रा करने देने का मकसद रणनीतिक तौर पर अहम मध्य एशियाई क्षेत्र में भारत की सक्रियता बढ़ाना है. इससे पहले, मार्च में सरकार ने कहा था कि उसने अपने कर्मियों को एलटीसी का लाभ लेकर दक्षेस देशों की यात्रा की अनुमति देने का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उस वक्त कहा था, ‘‘दक्षेस क्षेत्र में लोगों से लोगों का संपर्क बढ़ाने और रिश्तों को मजबूत करने के मकसद से दक्

IRCTC घोटाला : लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी को समन, 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश

Image
नई दिल्ली :  दिल्ली की एक अदालत ने  भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) घोटाला  मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को आरोपी के रूप में आज समन जारी कर अदालत में पेश होने को कहा है. विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आईआरसीटीसी के दो होटलों के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपने की प्रक्रिया में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में सभी आरोपियों से 31 अगस्त को अदालत में पेश होने को कहा. मामले में 16 अप्रैल को आरोपपत्र दाखिल करने के बाद सीबीआई ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.  लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक बी के अग्रवाल और आईआरसीटी के तत्कालीन निदेशक राकेश सक्सेना का भी नाम आरोपपत्र में है. आरोपपत्र में शामिल अन्य नामों में आईआरसीटीसी के तत्कालीन समूह महाप्रबंधक वी के अस्थाना और आर के गोयल, सुजाता होटल के निदेशक विजय कोचर और विनय कोचर और चाणक्य होटल के मा

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म मामले में मोदी, नीतीश पर साधा निशाना

Image
नयी दिल्ली :  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में बालिका आश्रय गृह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहानी उनकी है जिनमें से एक आश्वासन देता है और एक सुशासन देने का वादा करता है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘आश्वासन बाबू (आश्वासन देने वाले) और सुशासन बाबू (सुशासन का वादा करने वाले) की कहानी....हमने सुना कि एक निर्वाचित व्यक्ति (मोदी) ने बेटी बचाओ का महज एक नारा दिया है.' ट्वीट के साथ ही राहुल ने दुष्कर्म मामले पर एक खबर भी पोस्ट की. ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ' का नारा राजग सरकार ने दिया है. वहीं नीतीश कुमार के सुशासन के नारे के कारण उन्हें अक्सर सुशासन बाबू कहा जाता है. कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी पार्टियों ने मोदी पर ऐसे झूठे वादे करने तथा ऐसे आश्वासन देने के आरोप लगाये हैं जो कभी पूरे नहीं किये जाते.

देश को बनाने में उद्योगपतियों की अहम भूमिका, क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे, चोर-लुटेरे कहेंगे : पीएम मोदी

Image
लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं. अपने दौरे के आखिरी दिन आज लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 60 हजार करोड़ रूपये लागत वाली 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मेरी नियत शुरू से ही साफ रहे हैं. मैं उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज से काफी खुश हूं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मार्च तक हर घर में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा.  पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश अभी जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, वह पिछले 70 सालों के शासन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मेरी नियत साफ रही है. आगे कहा कि भारत को मोबाइल उत्पादन हब के रूप में पहचाना जा रहा है. मोबाइल उत्पादन के मामले में हम विश्व में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहूंगा. इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया है, पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था. परिय

चंद्र ग्रहण से पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आया भूकंप, लोग घर से बाहर निकले

Image
नई दिल्ली:  हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दोपहर में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. भूकंप का यह झटका दोपहर 1.42 बजे आया. कांगड़ा में आए भूकंप के इस झटके से लोग सहम से गये हैं. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है और उसके बाद भूकंप के ये झटके उन्हें और भी ज्यादा डरा सकता है. बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश में जून महीने में करीब तीन बार भूकंप आ चुके हैं.  मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज भारी से बहुत भारी बारिश हुई. प्रदेश में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे से राज्य में मानसून बहुत सक्रिय है. यहां मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि सोलन , बिलासपुर और मंडी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मंडी जिले के गोहर में मूसल

करुणानिधि बीमार, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जाना हाल, आवास की सुरक्षा कड़ी

Image
चेन्नई : द्रविड़ मुन्नेड़ कड़गम के प्रमुख व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबीयत आज ज्यादा खराब हो गयी और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वे पहले से ही बीमार चले आ रहे थे. 94 वर्षीय करुणानिधि के स्वास्थ्य का हाल ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जाना है और उनके स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित कई प्रमुख नेता गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने करुणानिधि के बेटे व डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष व विपक्ष के नेता एमके स्टालिन व बेटी कनिमोझी से फोन पर बात की है. मूत्रनलिका में संक्रमण के कारण बुखार से जूझ रहे 94 वर्षीय द्रमुक प्रमुख के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है , ‘‘ थिरू एमके स्टालिन और कनिमोई जी से बातचीत की. कलैंग्नार करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की. मैं उनके जल्दी स्वस्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.' 

राफेल डील पर कांग्रेस का फिर हमला : रक्षा मंत्री ने झूठ बोला, मोदी सरकार ने नियमों को तोड़ा

Image
नई दिल्ली:  राफेल डील  पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने नियमों की सभी नियमों की अनदेखी की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने झूठ बोला है. राफेल डील रक्षा सौदे में क्रोनी कैपिटलिज्म का सबसे बड़ा उदाहरण है. राफेल का सच छुपाया जा रहा है.  इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुरुवार निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सौदे के माध्यम से देश के एक नामी उद्योगपति को चार अरब डॉलर का 'ईनाम' दिया गया है.  गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''श्रीमान 56 (मोदी) को जो पसन्द आता है, उसे सूट पहने होना चाहिए, 45 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे होना चाहिए, उसके पास 10 दिन पुरानी कंपनी होनी चाहिए और उसने अपनी जिंदगी में कभी विमान नहीं बनाया हो.''  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और उनपर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कुछ दस्तावेज सामने रखते हुए संवाददाताओं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्य से मांगी माफी, जानें क्‍या है पूरा मामला

Image
नई दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को गुना से लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से माफी मांगी. ज्योतिरादित्य ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक राजमार्ग के उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किए जाने और आमंत्रणपत्र में भी नाम नहीं दिए जाने पर लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. उस समारोह में गडकरी मौजूद थे. लोकसभा में शून्यकाल शुरू होते ही सिंधिया ने कहा, 'स्थानीय सांसदों को प्रोटोकाल के तहत ऐसे कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाना चाहिए.' इसके जबाव में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने माफी मांगी और स्वीकार किया कि यह नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी ली और इसे सत्य पाया. वह कार्यक्रम संबद्ध मंत्रालय ने आयोजित किया था. गडकरी ने कहा, 'मुझे यह पता है और जब मैं वहां उपस्थित था, मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सांसद का नाम वहां होना चाहिए. सभी लोगों की तरफ से मैं माफी मांगता हूं और यह दोबारा नहीं होगा.' इस दौरान कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल के सहयोग से सिंधिया और मध्य प्रदेश के सतना से भारतीय जन

ताजमहल की देखरेख मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, कहा- तमाशा और कॉमेडी शो बना दिया है

Image
नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ताजमहल की भव्यता बहाल करने में नाकाम रहने पर केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और ताज ट्रैपेजियम जोन (टीटीजेड) प्राधिकरण की निंदा की और सवाल किया कि अगर यूनेस्को संगमरमर के इस स्मारक से विश्व धरोहर स्थल का दर्जा वापस ले ले तो क्या होगा?  सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल की सुरक्षा और संरक्षण के लिये दृष्टिपत्र का मसौदा दाखिल करने पर उत्तर प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया और ‘आश्चर्य’ जताया कि दृष्टिपत्र का मसौदा तैयार करते समय इस विश्व धरोहर के संरक्षण के लिये जिम्मेदार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से कोई परामर्श नहीं किया गया. न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि टीटीजेड क्षेत्र में प्रदूषण करने वाले 1167 उद्योग धंधे चल रहे हैं. पीठ ने कहा कि 1996 में शीर्ष अदालत के एक आदेश के बाद गठित टीटीजेड प्राधिकरण ‘फ्लॉप ’ रहा है और ऐसा लगता है कि इस मामले में ‘तमाशा’ हो रहा है. कोर्ट ने कहा कि आपके पास एक कॉमेडी चैनल होना चाहिए. ताज ट्रैपेजियम जोन करीब 10,400 वर्ग किलोमीटर में फैला है और इसके दायरे में उप्र के आगरा

शिवसेना और बीजेपी की तनातनी के बीच राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को दी जन्मदिन पर बधाई

Image
er Ads info and privacy नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने   शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  को जन्मदिन पर बधाई दी है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, श्री उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं'. शिवसेना और बीजेपी के बीच बढ़ती तनातनी के बीच राहुल गांधी की ओर से दी गई इस शुभकामना के कई मायने हो सकते हैं. हालांकि कांग्रेस और शिवसेना के बीच गहरे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हैं. लेकिन बदलते समीकरणों के बीच अब इन सबका कोई मायने नहीं है.  0 टिप्पणियां गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सामना को दिये इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और उनकी सरकार पर कई हमले किये थे. उन्होंने कहा 2014 के जनमत का रुझान जनता की गलती नहीं बल्कि जनता से ठगी थी.’ उद्धव में राजनीति में पैसे का जोर खासकर बीजेपी पर व्यंग करते हुए पूछा है कि यह पैसा कहां से आता है, यह पता चल गया तो अन्य राजनीतिक दलों को भी लाभ होगा.       Rahul Gandhi ✔ @RahulGandhi Best wishes to Shri Uddhav Thackeray ji, on his birthday. I wish h

RRB Recruitment: ग्रुपी सी के उम्मीदवार Mock Test के जरिए कर सकते हैं परीक्षा की तैयारी

Image
नई दिल्ली:  RRB Recruitment 2018:  रेलवे भर्ती बोर्ड ( Railway Recruitment Board ) ने ग्रुप सी के उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार आसानी से कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (CBT Exam) की प्रैक्टिस कर सकते हैं. मॉक टेस्ट (RRB Mock Test) से उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. मॉक टेस्ट से उम्मीदवारों को ये पता चल जाएगा कि पेपर में किस तरह के सवाल होंगे.  ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा (rrb group c exam) के प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगे. इस परीक्षा में 20 सवाल मैथ्स, 25 सवाल जनरन इंटेलिजेंस और रीजनिंग, 20 सवाल जनरल साइंस और 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से होंगे. उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. जबकि विग्लांग उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 80 मिनट का समया दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा (rrb exam) के लिए एडमिट कार्ड (rrb admit card) परीक्षा के 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा.  ऐसे करें मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस ​ मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस ​के लिए उम्मीदवारों

केंद्र और राज्य सरकार पर फिर बरसा सुप्रीम कोर्ट, पूछा- ताजमहल की सुरक्षा के लिए कौन है जिम्मेदार?

Image
दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल के संरक्षण और मरम्मत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रैपेज़ियम जोन के संबंध में ड्राफ्ट विजन दस्तावेज दाखिल को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को निंदा करते हुए कहा कि आप ड्राफ्ट क्यों पेश कर रहे हैं, क्या इसमें फिर से संशोधन करेंगे? सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस लोकुर ने कहा 'इसके लिए एक प्राधिकरण  (अथॉरिटी) होना चाहिए जो जिम्मेदारी संभाले। ऐसा लगता है जैसे अधिकारियों ने ताज से हाथ धो दिया है। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां एएसआई की भागीदारी के बिना हमने एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है।' कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि कोर्ट को यह बताया जाए कि ताजमहल की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है?  सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के रखरखाव और ताज ट्रैपेज़ियम क्षेत्र के पुनर्विकास के लिए अधिकारियों और प्राधिकरणों (अथॉरिटियों) को नियुक्त करने का केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया है। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के संरक्षण को लेकर केंद्र सरकार को फ

दिल्ली : छात्रा ने कॉलेज की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

Image
नई दिल्ली:  दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में गुरुवार को सुबह 11:30 बजे वीआईपीएस कॉलेज की सातवी मंजिल से कूदकर वरीशा नाम की लड़की ने  ख़ुदकुशी कर ली . वरीशा ने एलएलबी की थी और यहां एलएलएम के लिए एप्लाई किया था. वरीशा कॉलेज गई पांचवे फ़्लोर पर क्लास का पता किया और फिर सातवीं मंजिल पर जाकर नीचे कूद गई. वरीशा के पिता जूतों की दुकान में काम करते हैं. उसके भाई ने अभी एमबीए किया है. वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और साथ में पढ़ाई भी कर रही थी. मौके से वरीशा के दो मोबाइल फोन मिले हैं. दोनों फोन लॉक मिले. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

मायावती की गठबंधन नीति, अपनी शर्तों पर करेंगी समझौता

Image
नई दिल्ली:  साल 2019 के चुनावों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मायावती की भूमिका अहम होगी, इसके लिए अलग-अलग विपक्षी दलों के साथ सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत में मायावती ने कड़ी शर्ते रखी है. दरअसल मायावती कई राज्यों में एक साथ दलों के साथ एक पैकेज डील करना चाहती हैं. "बसपा गठबंधन करके किसी भी पार्टी के साथ तभी चुनाव लड़ेगी जब हमारी पार्टी को गठबंधन में सम्मानजनक सीटें मिलेंगी", मंगलवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने ये बयान देकर 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों को साफ मैसेज दिया है कि मायावती किसी भी दल से सीट शेयरिंग पर गठजोड़ अपनी शर्तों पर करेंगी. दरअसल मायावती एक पैकेज डील करना चाहती हैं. राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण राज्यों में अहम विपक्षी दलों के साथ एक ही सीट शेयरिंग फार्मूला यूपी के लिए मायावती ने समाजवादी पार्टी के सामने राज्य की 80 सीटों में से 37 सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी है और वे चाहती हैं कि सपा अपने कोटे से आरएलडी को सीटें दे.

ममता सरकार ने राज्य का बदला नाम, मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

Image
पश्चिम बंगाल की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। राज्य का नाम बांग्ला रखने को लेकर यह प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया है। हालांकि इस नाम को तभी स्वीकृति मिलेगी जब केंद्रीय गृहमंत्री इसे मंजूरी देंगे। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब केंद्र और राज्य के बीच इस प्रस्ताव को लेकर खींचतान जारी है। केंद्र सरकार ने इससे पहले राज्य सरकार के नाम बदलने वाले प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। राज्य सरकार अंग्रेजी में राज्य का नाम बंगाल और हिंदी में बांग्ला करना चाहती है।  राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चैटर्जी ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दोबारा भेजा है। संयोग से राज्य सरकार ने राज्य का नाम बदलकर बंगाल करने का निर्णय ले लिया है। साल 2011 में तृणमूल को केंद्र से इस प्रस्ताव पर मंजूरी नहीं मिली थी। राज्य का नाम बदलने का पहला कारण यह है कि जब भी सभी राज्यों की बैठक होती है तो वर्णक्रमानुसार सूची में पश्चिम बंगाल का नाम नीचे होती है।

शिवसेना ने मुंबई में चस्पा किए पोस्टर- 'चलो अयोध्या, चलो वाराणसी'

Image
शिवसेना और भाजपा में काफी समय से तनातनी चली आ रही है। इसी तनातनी के चलते शिवसेना ने भाजपा को घेरते हुए मुंबई में पोस्टर वार किया है। शिवसेना ने मुंबई में पोस्टर लगाए हैं। जिसपर लिखा गया है- 'चलो अयोध्या चलो वाराणसी'। उद्धव ठाकरे ने अयोध्या और वाराणसी जाने का एलान करके भाजपा पर दवाब बनाया है। माना जा रहा है कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व का कार्ड खेलकर भाजपा को मात देना चाहती है। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे और वहां एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका एक छोटा सा कार्यक्रम है, इसके अलावा और कुछ नहीं है। View   बता दें कि इससे पहले ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंदुओ और अपने शिवसैनिकों के लिए अयोध्या और काशी जाएंगे, जिसकी घोषणा वह जल्द ही करेंगे। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर चुनावों में राम मंदिर के नाम का

कारगिल विजय दिवस: आज भी अपने लालों को याद कर परिजनों के आंखों में आ जाते हैं आंसू

Image
क्या आप नायक अहमद अली, नायक आजाद सिंह, सिपाही विजेंद्र सिंह को जानते हैं? शायद नहीं। ये तीनों भारत मां के वो सपूत है, जिन्होंने जंग-ए-कारगिल फतह करने के लिए अपनी जान दे दी। जब पूरे मुल्क में पाकिस्तान को हराकर कारगिल फतह की खुशी मनाई जा रही थी, तो इनके घरों में मातम का माहौल था। आंखों में आंसू थे, लेकिन दिल में तसल्ली थी। बेटा देश के लिए कुर्बान हो गया। भारत मां के सपूत ने मिट्टी का हक अदा कर दिया। आज भी अपने सपूतों को याद कर उनके घर वाले गमगीन हो जाते हैं, लेकिन फक्र से कहते हैं कारगिल में शहीद हुआ है मेरा लाल। आज भी वहां होता तो आतंकियों से लोहा लेता। देश पर मरने को हर किसी को नसीब नहीं होता है। तिरंगे का हर कोई कफन नहीं पहनता है।  चोटी-5685 पर विजेंद्र ने दे दी शहादत पटौदी के गांव दौलताबाद के किसान परिवार में जन्में विजेंद्र मार्च 1998 में कुमायूं रेजिमेंट में भर्ती हुए। 13 कुमायूं बटालियन में तैनात विजेंद्र पहले ऑपरेशन मेघदूत और फिर ऑपरेशन विजय में भाग लिया। चोटी नंबर 5685 को पाकिस्तानी फौज से मुक्त कराने के लिए हमला बोला। इसी दौरान अचानक दुश्मन की गोली विजेंद्र के सीने में लगी

PMLA कोर्ट ने नीरव मोदी-मेहुल चोकसी को भेजा समन, सितंबर में पेश होने का आदेश

Image
पंजाब नेशनल बैंक में 13400 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले को अंजाम देने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के ख‍िलाफ समन जारी किया गया है. यह समन प्र‍िवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्र‍िंग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने जारी किया है. कोर्ट की तरफ से जारी समन में कहा गया है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 25 और 26 सितंबर को अदालत के सामने पेश होना होगा. कोर्ट की तरफ से यह आदेश प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर जारी किया गया है. कोर्ट की तरफ से भेजे गए समन में कहा गया है कि नीरव मोदी को 25 सितंबर को कोर्ट में पेश होना होगा. वहीं, मेहुल चोकसी को 26 सितंबर को पहुंचना होगा. बता दें कि ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दोनों के ख‍िलाफ अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अं‍डरटेक‍िंग के जरिये पंजाब नेशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. इन दोनों के ख‍िलाफ सीबीआई, ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं

बीजेपी के 'शत्रु' ने पीएम मोदी के इस कदम पर जताया ऐतराज, दे डाला ये बड़ा बयान

Image
नई दिल्ली:  मोदी सरकार को भले ही संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा का साथ मिल गया हो, मगर अभी भी उनके पार्टी और पीएम मोदी के प्रति तेवर नरम नहीं हुए हैं. एक बार फिर से पीएम मोदी के विदेश दौरों को लेकर बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने तल्ख लहजे में पीएम मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि संसद में जब सत्र चल रहा है तो आपका विदेश में जाना क्या इतना जरूरी था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर आप फिलहाल विदेश दौरे पर नहीं जाते तो कोई आसमान नहीं गिर जाता. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है.  शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- 'प्रिय सर, जब संसद सत्र चल रहा है, तो आप 3 अफ्रीकी देशों के दौरे पर हैं. अगर आप संसद के सत्र के बाद यह दौरा करते तो कोई आसमान नहीं गिर जाता. आप इसके बाद भी दुनिया भर में बचे हुए कुछ देशों का दौरा कर सकते थे. हालांकि, रवांडा की आपकी यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पहली यात्रा है, बधाई.'  Shatrughan Sinha ✔ @ShatruganSinha Dear Sir! As usual,while Parliament is in session, you

BJP नेता का नया 'इतिहास' ज्ञान- मरते वक्त हुमायूं ने बाबर को भारत पर राज करने की बताई थी ये 3 तरकीब

Image
नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी के नेता विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में रहने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. लेकिन इस बार बीजेपी के एक बड़े नेता ने न सिर्फ हैरान करने वाला बयान दिया है, बल्कि इतिहास के साथ ही उन्होंने छेड़छाड़ कर दी है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि हुमायूं की मौत के वक्त बाबर जिंदा था.  समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक, मदन लाल का कहना है कि- हुमायूं जब मरने वाला था, ''तब उसने बाबर को बुलाया और कहा, अगर तुम हिंदुस्तान पर राज करना चाहते हो, तो ये तीन चीजें हमेशा अपने दिमाग में रखना. महिलाओं की सम्मान, ब्राह्मणों का सम्मान और गाय का सम्मान.'' बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मदन लाल सैनी का यह बयान 24 जुलाई का है. View image on Twitter ANI ✔ @ANI When Humayun was dying, he called Babur and told him, "if you want to rule Hindustan, you must keep three things in mind- respect cows, brahmins & women": Rajasthan BJP President Madan Lal Sain

सुरेश रैना ने की टीम इंडिया के ड्राइवर की मदद, पत्‍नी के इलाज के लिए किया ये काम

Image
नई दिल्‍ली:  टीम इंडिया इस वक्‍त इंग्‍लैंड में है, जहां क्रिकेट जगत की ये दोनों दिग्‍गज टीमें गेम के तीनों फॉर्मेट में आपस में भिड़ रही हैं. हालांकि यहां पर हम खिलाड़‍ियों के पर्फार्मेंस की बात नहीं कर रहे हैं. यहां टीम इंडिया के उस स्‍टाफ की बात हो रही है, जिसकी महत्ता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जी हां, यहां पर हम इंग्‍लैंड में टीम इंडिया के बस ड्राइवर जेफ गुडविन की बात कर रहे हैं.    बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्‍यू में जेफ गुडविन ने टीम इंडिया के बारे में कई बातें बताईं. उन्‍होंने टीम इंडिया को बेहद प्रोफेशनल बताया. उन्‍होंने यह भी कहा कि खिलाड़‍ियों का रवैया बेहद दोस्‍ताना है. इसके अलावा गुडविन का कहना है कि वह उस वाकए को ताउम्र नहीं भूल पाएंगे जब क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्‍हें पत्‍नी के इलाज की खातिर अपनी शर्ट ऑक्‍शन के लिए दे दी. थी View image on Twitter BCCI ✔ @BCCI Say to Mr. Jeff Goodwin. # TeamIndia 's bus driver gives interesting insights about various cricket teams who have been his passengers all these years. P.S Jeff loves this Indian Cr