मायावती की गठबंधन नीति, अपनी शर्तों पर करेंगी समझौता

मायावती की गठबंधन नीति, अपनी शर्तों पर करेंगी समझौता
नई दिल्ली: साल 2019 के चुनावों में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मायावती की भूमिका अहम होगी, इसके लिए अलग-अलग विपक्षी दलों के साथ सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत में मायावती ने कड़ी शर्ते रखी है. दरअसल मायावती कई राज्यों में एक साथ दलों के साथ एक पैकेज डील करना चाहती हैं.

"बसपा गठबंधन करके किसी भी पार्टी के साथ तभी चुनाव लड़ेगी जब हमारी पार्टी को गठबंधन में सम्मानजनक सीटें मिलेंगी", मंगलवार को बसपा अध्यक्ष मायावती ने ये बयान देकर 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों को साफ मैसेज दिया है कि मायावती किसी भी दल से सीट शेयरिंग पर गठजोड़ अपनी शर्तों पर करेंगी.

दरअसल मायावती एक पैकेज डील करना चाहती हैं. राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण राज्यों में अहम विपक्षी दलों के साथ एक ही सीट शेयरिंग फार्मूला यूपी के लिए मायावती ने समाजवादी पार्टी के सामने राज्य की 80 सीटों में से 37 सीट पर चुनाव लड़ने की शर्त रखी है और वे चाहती हैं कि सपा अपने कोटे से आरएलडी को सीटें दे.

Comments

Popular posts from this blog

सुरेश रैना ने की टीम इंडिया के ड्राइवर की मदद, पत्‍नी के इलाज के लिए किया ये काम

IRCTC घोटाला : लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी को समन, 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश