Posts

Showing posts from August, 2018

स्वतंत्रता दिवस पर जनधन खाताधारकों को मिलेगी सौगात, कई सुविधाओं की घोषणा कर सकते हैं PM मोदी

Image
नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए 32 करोड़ से अधिक जनधन खाताधारकों के लिये विभिन्न लाभों की घोषणा कर सकते हैं. इसका मकसद सरकार के वित्तीय समावेश अभियान को मजबूती प्रदान करना है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.  सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खाताधारकों के लिये ओवरड्राफ्ट सुविधा दोगुनी कर 10,000 रुपये किया जा सकता है. यह सरकार के उन लोगों को कोष उपलब्ध कराने का प्रयास है, जो इससे वंचित हैं. इसके अलावा सरकार आकर्षक सूक्ष्म बीमा योजना की घोषणा कर सकती है. रूपे कार्डधारकों के लिये मुफ्त दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये से बढ़ाया जा सकता है.  सूत्रों के मुताबिक पीएमजेडीवाई का दूसरा चरण 15 अगस्त को समाप्त हो गया और आगे के लक्ष्य को हासिल करने के लिये इसमें यथाचित सुधार की जरूरत है। प्रधानमंत्री का स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संबोधन इस प्रकार की घोषणा के लिय बेहतर मंच है. वित्तीय समावेश का प्रमुख कार्यक्रम पीएमजेडीवाई की शुरूआत अगस्त 2014 को की गयी. COMMENT पहला चरण 14 अगस्त 2015 को पूर