करुणानिधि बीमार, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जाना हाल, आवास की सुरक्षा कड़ी

करुणानिधि बीमार, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जाना हाल, आवास की सुरक्षा कड़ीचेन्नई : द्रविड़ मुन्नेड़ कड़गम के प्रमुख व तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तबीयत आज ज्यादा खराब हो गयी और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वे पहले से ही बीमार चले आ रहे थे. 94 वर्षीय करुणानिधि के स्वास्थ्य का हाल ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जाना है और उनके स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित कई प्रमुख नेता गोपालपुरम स्थित उनके आवास पर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने करुणानिधि के बेटे व डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष व विपक्ष के नेता एमके स्टालिन व बेटी कनिमोझी से फोन पर बात की है.
मूत्रनलिका में संक्रमण के कारण बुखार से जूझ रहे 94 वर्षीय द्रमुक प्रमुख के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है , ‘‘ थिरू एमके स्टालिन और कनिमोई जी से बातचीत की. कलैंग्नार करुणानिधि जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की. मैं उनके जल्दी स्वस्थ्य होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.' 

Comments

Popular posts from this blog

सुरेश रैना ने की टीम इंडिया के ड्राइवर की मदद, पत्‍नी के इलाज के लिए किया ये काम

IRCTC घोटाला : लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी को समन, 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश