शिवसेना ने मुंबई में चस्पा किए पोस्टर- 'चलो अयोध्या, चलो वाराणसी'

shiv sena posterशिवसेना और भाजपा में काफी समय से तनातनी चली आ रही है। इसी तनातनी के चलते शिवसेना ने भाजपा को घेरते हुए मुंबई में पोस्टर वार किया है। शिवसेना ने मुंबई में पोस्टर लगाए हैं। जिसपर लिखा गया है- 'चलो अयोध्या चलो वाराणसी'। उद्धव ठाकरे ने अयोध्या और वाराणसी जाने का एलान करके भाजपा पर दवाब बनाया है। माना जा रहा है कि शिवसेना आगामी लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व का कार्ड खेलकर भाजपा को मात देना चाहती है। इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे और वहां एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका एक छोटा सा कार्यक्रम है, इसके अलावा और कुछ नहीं है। View 

 बता दें कि इससे पहले ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिंदुओ और अपने शिवसैनिकों के लिए अयोध्या और काशी जाएंगे, जिसकी घोषणा वह जल्द ही करेंगे। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि भाजपा एक बार फिर चुनावों में राम मंदिर के नाम का इस्तेमाल करना चाहती है। ठाकरे ने कहा कि वह जल्द ही अयोध्या और वाराणसी जाएंगे। क्योंकि उत्तर भारत में उनके लाखों कार्यकर्ता यह चाहते हैं। लोग चाहते थे कि उनके दिवंगत पिता बाला साहब ठाकरे अयोध्या आएं। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने राम मंदिर के लिए बड़ा बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि वह वाराणसी पहुंचकर गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे। वह इस दौरान देखेंगे कि गंगा में कितनी सफाई हुई है। इसके बाद वह अयोध्या पहुंचकर राम लला के दर्शन करेंगे। साथ की वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा सहित पीएम मोदी और अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला था।

Comments

Popular posts from this blog

सुरेश रैना ने की टीम इंडिया के ड्राइवर की मदद, पत्‍नी के इलाज के लिए किया ये काम

IRCTC घोटाला : लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी को समन, 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश