सुरेश रैना ने की टीम इंडिया के ड्राइवर की मदद, पत्‍नी के इलाज के लिए किया ये काम

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया इस वक्‍त इंग्‍लैंड में है, जहां क्रिकेट जगत की ये दोनों दिग्‍गज टीमें गेम के तीनों फॉर्मेट में आपस में भिड़ रही हैं. हालांकि यहां पर हम खिलाड़‍ियों के पर्फार्मेंस की बात नहीं कर रहे हैं. यहां टीम इंडिया के उस स्‍टाफ की बात हो रही है, जिसकी महत्ता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जी हां, यहां पर हम इंग्‍लैंड में टीम इंडिया के बस ड्राइवर जेफ गुडविन की बात कर रहे हैं. 

  बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्‍यू में जेफ गुडविन ने टीम इंडिया के बारे में कई बातें बताईं. उन्‍होंने टीम इंडिया को बेहद प्रोफेशनल बताया. उन्‍होंने यह भी कहा कि खिलाड़‍ियों का रवैया बेहद दोस्‍ताना है. इसके अलावा गुडविन का कहना है कि वह उस वाकए को ताउम्र नहीं भूल पाएंगे जब क्रिकेटर सुरेश रैना ने उन्‍हें पत्‍नी के इलाज की खातिर अपनी शर्ट ऑक्‍शन के लिए दे दी. थी
Say 👋 to Mr. Jeff Goodwin.'s bus driver gives interesting insights about various cricket teams who have been his passengers all these years. P.S Jeff loves this Indian Cricket team. Find out why...

▶️http://www.bcci.tv/videos/id/6399/say-hello-to-mr-jeff-goodwin 
जेफ गुडविन के मुताबिक, 'अब से कुछ साल पहले सुरेश रैना लीड्स में थे. उन्‍होंने ऑक्‍शन के लिए मुझे अपनी शर्ट दे दी थी. मैं उस बात को कभी नहीं भूल सकता.'

Comments

Popular posts from this blog

IRCTC घोटाला : लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी को समन, 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश