BJP नेता का नया 'इतिहास' ज्ञान- मरते वक्त हुमायूं ने बाबर को भारत पर राज करने की बताई थी ये 3 तरकीब
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में रहने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. लेकिन इस बार बीजेपी के एक बड़े नेता ने न सिर्फ हैरान करने वाला बयान दिया है, बल्कि इतिहास के साथ ही उन्होंने छेड़छाड़ कर दी है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि हुमायूं की मौत के वक्त बाबर जिंदा था. समाचार एजेंसी एएनआई मुताबिक, मदन लाल का कहना है कि- हुमायूं जब मरने वाला था, ''तब उसने बाबर को बुलाया और कहा, अगर तुम हिंदुस्तान पर राज करना चाहते हो, तो ये तीन चीजें हमेशा अपने दिमाग में रखना. महिलाओं की सम्मान, ब्राह्मणों का सम्मान और गाय का सम्मान.'' बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मदन लाल सैनी का यह बयान 24 जुलाई का है.
Comments
Post a Comment