मध्यप्रदेश चुनाव 2018: रीवा की जनता खराब सड़कें और गंदगी से परेशान, नौकरी के लिए जाते हैं दूसरे शहर

अमर उजाला चुनाव रथ रीवा मेंमध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। अमर उजाला आपको बता रहा है मध्यप्रदेश के जमीनी हालात और उन विषयों के बारे में जो इस बार चुनावी मुद्दे हैं। इसी के मद्देनजर अमर उजाला का चुनाव रथ पहुंचा रीवा। संवाददाता वैभव कुमार ने आम जनता और सियासी दलों से बात करके यहां मूड जानने की कोशिश की। 

उन्होंने जाना कि आखिर जनता क्या चाहती है? उनके चुने हुए नेता उनकी उम्मीदों पर कितने खरे उतरे हैं? साथ ही यह भी जाना की जनता इस बार के चुनाव में किसे मौका देने का मन रखती है। टी वैली प्रायोजित अमर उजाला के खास लाइव कार्यक्रम सत्ता के सेमीफाइनल में जानिए कि रीवा इस बार किन मुद्दों पर वोट करने वाला है। 

रीवा शहर के लोगों का कहना है कि शहर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से बीमारियां भी फैलती है। यह लोगों के लिए चिंता का विषय है। 
Read more at amar

Comments

Popular posts from this blog

सुरेश रैना ने की टीम इंडिया के ड्राइवर की मदद, पत्‍नी के इलाज के लिए किया ये काम

IRCTC घोटाला : लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी को समन, 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश